देहरादून: 2022 का चुनावी घमासान शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार चुकी है। 4 दिसंबर यानी कल पीएम मोदी देहरादून आ रहे हैं। तो पीएम मोदी का जवाब देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून में हुकार भरेंगे और कांग्रेस के चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे।
चुनाव आचार संहिता भले ही अभी लागू नहीं हुई हो, लेकिन राजनीति दल आचार संहिता लगने से पहले ही अपने बड़े चेहरों की रैली कराना चाहती है, जिससे चुनाव प्रचार को रफ्तार मिल सके। यह कसरत कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में और तेजी से काम करने के लिए भी है। ये रैलियां दोनों ही राजनीतिक दलों के चुनाव अभियान को रफ्तार देने का काम करेंगे।
भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के आने का ऐलान हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 4 दिसंबर को देहरादून आ रहे हैं। तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा भी तय हो गयी है। राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून आ रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि राहुल गांधी देहरादून आ रहे हैं। राहुल 16 दिसंबर को सैनिक सम्मान यात्रा के समापन अवसर पर देहरादून आएंगे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी सैनिक सम्मान रैली में शामिल होंगे। देहरादून में जनसभा भी आयोजित की जाएगी, जिसे राहुल गांधी संबोधित करेंगे।
गणेश गोदियाल ने कहा कि राहुल गांधी देवभूमि की वीरभूमि को नमन करेंगे। कुल मिलाकर कांग्रेस ने पीएम मोदी की रैली के जवाब के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अब तक जनसभा का स्थल तय नहीं है। लेकिन, राहुल गांधी का कार्यक्रम तय है। इससे एक बात तो साफ है कि चुनावी घमासान अब और तेज होगा।