हल्द्वानी: अभिनेत्री कंगना रनौत के 2014 में देश को मिली असली आजादी वाले बयान का विरोध अब तेज हो गया है। वहीं, हल्द्वानी में भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर कंगना रनौत के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला फूंका।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रदीप नेगी ने कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें फांसी देने की मांग की। गुस्साए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कंगना का बयान देश हित में नहीं है और इस तरह का बयान वही दे सकता है जो देश के खिलाफ हो।
लिहाजा कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। क्योंकि उनके बयान से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को ठेस पहुंची है। इसलिए देश के गृहमंत्री को तत्काल कंगना के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए।