Thursday , 12 December 2024
Breaking News

Highlight : विश्व दिव्यांग दिवस पर सीएम धामी ने दी बधाई, कहा- दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने का हो रहा काम

विश्व दिव्यांग दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाईयां दी हैं। सीएम धामी ने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है।

विश्व दिव्यांग दिवस पर सीएम धामी ने दी बधाई

विश्व दिव्यांग दिवस पर सीएम धामी ने बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने और समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

इन योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजन न केवल आत्मनिर्भर बन रहे हैं बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार आ रहा है। प्रदेश सरकार भी यह सुनिश्चित कर रही हैं कि हर दिव्यांग तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे और उनका भविष्य उज्ज्वल बने।

हर साल तीन दिसंबर को मनाया जाता है दिव्यांग दिवस

आपको बता दें कि विश्व दिव्यांग दिवस (World Day of Persons with Disabilities) हर साल तीन दिसंबर को मनाया जाता है। विश्व दिव्यांग दिवस दुनियाभर में दिव्यांगजनों के अधिकारों, उनके सशक्तिकरण और समाज में उनके समावेशन के महत्व को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।

About AdminIndia

Check Also

धामी कैबिनेट की बैठक, इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

उत्तराखंड : धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त, इन फैसलों पर मुहर

CM धामी की अध्यक्षता में हुई धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। कैबिनेट …

error: Content is protected !!