Wednesday , 15 January 2025
Breaking News

हादसे के बाद मदद करने वाले युवकों को क्रिकेटर ऋषभ पंत ने दिए स्कूटर, दून हाइवे पर नारसन के निकट हादसे में घायल हुए थे ऋषभ


Ad 2

पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) : दो साल पहले दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसे में घायल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर एवं बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उस समय मदद करने वाले दो युवकों को उपहार में स्कूटर दिए हैं। इनके संबंध में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया (एक्स) पर भी प्रसारित हुआ है। दोनों युवकों ने स्कूटर मिलने पर ऋषभ पंत का आभार जताया है।

बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को क्रिकेटर ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार से देर रात में दिल्ली से रुड़की के ढंढेरा में अपनी माता से मिलने जा रहे थे। दिल्ली-देहरादून हाईवे के नारसन पुलिस पोस्ट के निकट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तभी पुरकाजी के गांव बुच्चा बस्ती निवासी रजत व निशु ने ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी। जिसे क्रिकेटर ऋषभ पंत आज भी याद रखते हैं।

उनकी ओर से दोनों युवकों के लिए स्कूटर भिजवाए गए हैं। रजत कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर ऋषभ पंत के मैनेजमेंट की ओर से फोन आया था कि तुम्हें गिफ्ट भेंट किया जा रहा है और अगले ही दिन गांव में दोनों स्कूटर भिजवा दिए। स्कूटर मिलने पर दोनों युवक खुश हैं।

About AdminIndia

Check Also

46 साल बाद बदल रहा कांग्रेस मुख्यालय, 9ए कोटला मार्ग होगा नया पता, सोनिया गांधी ने किया शुभारंभ

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का …

error: Content is protected !!