नरेंद्रनगर। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में हरेला पर्व के अवसर पर पौध रोपण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक सिंह नेगी की पहल पर कॉलेज परिसर में औषधीय और सजावटी पौधे लगाए गए। कनेर, बोगनवेलिया, मालती, लाजवंती, मोरपंखी, आंवला, तेजपात, दालचीनी आदि कई प्रजाति की पौध लगाई गई।
इस अवसर पर डॉ. अशोक सिंह नेगी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ही नहीं बल्कि हमारे खुशहाल जीवन के लिए भी इस तरह के तीज त्यौहार बहुत आवश्यक हैं। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य के अलावा डॉ. अनिल कुमार नैथानी, डॉ. यू.सी. मैठाणी, डॉ. हिमांशु जोशी, डॉ. विक्रम सिंह बर्तवाल, डॉ. मनोज कुमार सुंद्रियाल, डॉ. संतोष कुमार, महावीर सिंह रावत, मुनींद्र कुमार, शिशुपाल सिंह, शीशपाल भंडारी, अजय पुंडीर आदि शामिल थे।