नरेंद्रनगर: धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अनिल कुमार नैथानी ने एनएसएस के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापन के अलावा हमें अपने जीवन में साफ सफाई को विशेष स्थान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ वातावरण से ही हमारा मन मस्तिष्क संतुलित रहता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. संजय कुमार ने छात्रों को सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकारों में बढ़-चढ़कर भागीदारी के लिए पे्ररित किया। इस अवसर पर डाॅ. विक्रम सिंह बत्र्वाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम विद्यार्थियों को समाज एवं राष्ट्र के प्रति सोच एवं समझ विकसित करने का एक बेहतरीन कार्यक्रम है।
सफाई अभियान कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कंचन, आर्यन, सरिता, सृष्टि सौरियाल, भारती, रवीना, राहुल, सुमित, ज्योति, अंकिता आदि छात्र छात्राओं के अलावा समिति के सदस्य डाॅ. सुधा रानी, डाॅ. मनोज कुमार और काॅलेज के अन्य प्राध्यापक, शिक्षेणत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।