टिहरी: साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने के काम में जुटे हैं। हर दिन साइबर ठगी का नया मामला सामने आ रहा है। केवल नया मामला ही नहीं, बल्कि हर बार ठगी का तरीका भी नया होगा है। ऐसा ही एक मामला टिहरी जिले में सामने आया है। यहां एक ठेकेदार के खाते में पांच रुपये डालकर, उनके खाते से 1 रुपये ठग लिए गए।
इस मामले की खास बात यह भी रही कि ठेकेदार ने मामले की सूचना तत्काल टिहरी साइबर सेल को दे दी, जिसके बाद साइबर सेल ने कुछ ही मिनटों में ठेकेदार के 84 हजार रुपये रिकवर करवा दिए। नई टिहरी मोलधार निवासी रघुवीर लाल कंडीखाल में ठेकेदारी करते हैं। चार जनवरी को उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि कुछ रुपये खाते में डालने हैं, जिन्हें वह बाद में ले लेगा।
फोन करने वाले ने एक व्यक्ति से ठेकेदार की बात भी करवाई। जिसके बाद ठेकेदार ने हामी भर दी। ठग ने पहले पांच रुपये रघुवीर लाल के खाते में डाले। उसके बाद रघुवीर लाल को एक लिंक भेजा। जिस पर क्लिक करने के बाद और पैसे भेजने की बात कही। इस पर ठेकेदार ने लिंक पर क्लिक कर दिया, जिसके बाद ठेकेदार के खाते से रुपये उड़ने शुरू हो गए।
ठेकदार के खाते से इस तरह कुल एक लाख रुपये उड़ गए। ठेकेदार ने मामले की शिकायत तत्काल नई टिहरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल प्रभारी आशीष कुमार ने जांच की तो पता चला कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से ठग ने धनराशि से कुछ सामान खरीदने का आर्डर किया था।