उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के गाजणा क्षेत्र के भैंट गांव निवासी पंकज पोखरियाल 17 जनवरी की शाम को घर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने रिश्तेदारों से लेकर परिचितों से उसकी जानकारी मांगी। काफी खोज भी की, लेकिन उसको कहीं पता नहीं चल पाया। सुबह उनको सूचना मिली की उनके बेटी का शव नैपड़ के जंगल में पेड़ से लटका हुआ है।
इसकी सूचना उन्होंने जिलां पंचायत सदस्य गाजणा और जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को मामले की जानकारी दी। डीएम ने तत्काल राजस्व टीम को मौके पर भेजा और जांच के निर्देश दिए। एसडीएम के मौके पर पहुंचने के बाद शव को नीचे उतारकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।
परिजनों ने बेटे की हत्या का आशंका जताई है। राजस्व पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर युवक का शव लटका था। उसके पैर पूरी तरह जमीन पर टिके हुए थे। जिस जगह पर उसका शव पेड़ पर लटका मिला, वह उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर है। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले को रेगुलर पुलिस को भी सौंपा जा सकता है।