उत्तरकाशी: जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने जिला पंचायत उत्तरकाशी में चल रही वित्तीय अनियमितताओं की जांच एवं योजनाओं के स्थलीय निरीक्षण का स्वागत किया है। उन्होंने डीएम द्वारा योजनाओं के स्थलीय निरीक्षण करने की सराहना की है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार यथावत हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार सीज नहीं हुए हैं। जब प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितताओं की पुष्टि होगी, तभी शाशन वित्तीय अधिकार सीज कर सकता है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ईमानदार मुख्यमंत्री हैं और उन्हें पूरा भरोषा है कि निष्पक्ष जांच सामने आएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के निर्माण कार्यों की जांच का स्वागत है, लेकिन जिले में विधायक निधि और सांसद निधियों के निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया जाना चाहिए।