उत्तरकाशी : जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को एक पोर्टल संचालक के विरुद्ध कार्यवाही को पत्र लिखा है।
जिसमे जिला पंचायत सदस्य के प्रति अरुचि, क्षति पहुंचाने, द्वेष पैदा करने, मान- सम्मान एवं गरिमा को ठेस पहुंचाने पर न्यूज पोर्टल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 499, 500, 505(1)b एवं 109 में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने बताया कि न्यूज़ पोर्टल पर 20 दिसम्बर 2020 एक भड़काऊ खबर दुर्भावना से ग्रसित होकर जिला पंचायत सदस्य गाजणा के प्रति अरुचि, क्षति पहुंचाने एवं द्वेष पैदा करने के उद्देश्य से प्रसारित एवं प्रचारित की गई थी। उनका आरोप है कि खबर झूठी जानकारी दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत उत्तरकाशी में 25 वार्ड हैं, लेकिन इनके द्वारा सिर्फ गाजणा जिला पंचायत वार्ड के सदस्य पर सवाल उठाना एवं उन पर झूठे आरोप लगाना साबित करता है कि ये पूर्वाग्रह से ग्रसित घृणित मानसिकता से खबर प्रकाशित की गई थी।
इनके द्वारा फेसबुक एवं अनेक व्हाट्सएप्प ग्रुपों में भी यह भ्रामक व द्वेषपूर्ण खबर प्रसारित की गई। इनके द्वारा यह खबर दुष्प्रेरणा से प्रकाशित की गई, जिससे लोगों में भ्रम फैला। उनकी की छवि, मान-सम्मान ठेस व नुकसान पहुंचा है।