उत्तरकाशी | जैसे-जैसे पंचायती चुनाव के पहले चरण की मतदान तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी गहमा-गहमी भी तेज होती जा रही है। जिला पंचायत की कई सीटों पर मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है, लेकिन उत्तरकाशी जिले का रमा वार्ड खासतौर पर चर्चाओं में बना हुआ है।
यहां से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। बीते कुछ दिनों से वह लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं। मंगलवार को भी दीपक बिजल्वाण ने रमा वार्ड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया, जहां उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिला। जनसंपर्क के दौरान समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ा, जिसने साफ कर दिया कि उनकी पकड़ क्षेत्र में मजबूत बनी हुई है।
मीडिया से बातचीत में दीपक बिजल्वाण ने कहा, “मेरा मुकाबला किसी से नहीं है। मेरे खिलाफ जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं, वे मेरे अपने ही साथी रहे हैं। जनता ने मन बना लिया है और इस बार भी मुझे वही मैदान में उतार रही है। ये चुनाव सिर्फ एक सदस्य की नहीं, बल्कि जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए है।”
दीपक का यह आत्मविश्वास और उनके पक्ष में उमड़ता जनसमर्थन यह संकेत दे रहा है कि इस बार रमा वार्ड में मुकाबला एकतरफा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपक ने अपने कार्यकाल में जनहित से जुड़े कई अहम काम किए हैं, जिससे जनता का विश्वास उनके प्रति और गहरा हुआ है।
विशेषज्ञों का मानना है कि दीपक बिजल्वाण को टक्कर देने के लिए विरोधियों को इस बार कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। जिस तरह से प्रचार अभियान में उनका जनाधार नजर आ रहा है, उससे यह साफ है कि रमा वार्ड की यह लड़ाई केवल एक सीट की नहीं, बल्कि पूरे जिला पंचायत के नेतृत्व की दिशा तय करने वाली है।