Monday , 22 December 2025
Breaking News

उत्तरकाशी की मोरी में दर्दनाक हादसा, दीवार ढहने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

उत्तरकाशी (मोरी) उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील अंतर्गत ओडाटा गांव के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। गुलाम हुसैन के कच्चे मकान की दीवार रात लगभग दो बजे अचानक ढह गई, जिससे पूरा परिवार मलबे में दब गया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान गुलाम हुसैन (26), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23), तीन वर्षीय पुत्र आबिद और दस माह की पुत्री सलमा के रूप में हुई है। यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार गहरी नींद में था।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल, राजस्व उपनिरीक्षक, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि, सभी सदस्य पहले ही दम तोड़ चुके थे।

तहसीलदार ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर क्षेत्र में बीते दिनों हुई भारी बारिश और मकान की जर्जर स्थिति को संभावित वजह माना जा रहा है।

इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

About AdminIndia

Check Also

पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी, हालत गंभीर, सुसाइड नोट में साइबर ठगी में लिखी ये बात

पटियाला : पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) अमर सिंह चहल ने सोमवार को …

error: Content is protected !!