बड़कोटः पुलिस सतर्कता के बड़े-बड़े दावे करती है। खासकर धामों को जाने वाले वाहनों की चेकिंग और जांच के निर्देश हैं। पुलिस हर बाद यह दावा करती है कि चेकिंग की जा रही है। लेकिन, अब उत्तरकाशी की बड़कोट पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यमुनोत्री धामी के मुख्य पड़ा जानकी चट्टी तक शराब पहुंच गई और पुलिस को कानों-कानों खबर तक नहीं लगी।
सवाल यह है कि जब पुलिस को बार-बार शिकायत मिल रही थी, तो पुलिस का तंत्र कहां सो रहा था। इस बात की जांच होनी चाहिए कि आखिर जानकी चट्टी तक शराब कैसे पहुंचे गई। इतना ही नहीं आबकारी विभाग भी सोता रहा।
सीओ बड़कोट ने बड़कोट पुलिस को छापेमारी के निर्देश दिए थी, जिसके के बाद टीम ने जानकी चट्टी में छापेमारी कर बीफ गांव (नारायण पुरी), जानकीचट्टी से जगमोहन लाल को जानकी चट्टी से 6 पेट्टी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ ही गिरफ्तार कर लियां।