बड़कोट: राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के बनाए गए भवनों का निरीक्षण संयुक्त निदेशक प्रो. पीके पाठक और रूसा के उपनिदेशक डॉ. आनंद सिंह उनियाल ने किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के सहायक अभियंता मनमोहन सिंह रौथाण, सहायक अभियंता सतीश कुमार एवं लोक निर्माण विभाग बड़कोट के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने संयुक्त निदेशक एवं उप निदेशक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उसके बाद निरीक्षण टीम ने महाविद्यालय के अकादमिक और प्रशासनिक भवनों के साथ-साथ शैक्षिक गतिविधियों का भी निरीक्षण किया गया। संयुक्त निदेशक ने प्राचार्य, उत्तर प्रदेश निर्माण निगम एवं लोक निर्माण विभाग के सदस्यों की बैठक ली।
संयुक्त निदेशक एवं उप निदेशक का महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया और संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रो. आरएस असवाल प्राचार्य ब्रहमखाल, डॉ. पुष्पांजलि आर्य, डॉ. डीएस मेहरा, डॉ. बीपी बहुगुणा, डॉ. युवराज शर्मा, डॉ. विजय बहुगुणा, डॉ. जगदीश चंद्र रस्तोगी, डॉ बीएल थपलियाल, डॉ. विनय शर्मा डॉ. दिनेश शाह, डॉ. डीपी गैरोला, राकेश रमोला, राहुल राणा, अखिलेश नेगी, पूनम शीतल, उपेंद्र सिंह रावत, दीपक जयाड़ा, सुनील आर्य और दीपेंद्र रावत मौजूद रहे।