बड़कोट: समाजसेवी डाॅ. कपिल देव रावत ने नगर पालिका परिषद् कार्यालय बड़कोट में सभी पर्यावरण मित्रों को मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए। उन्होंने कहा कि सभी कोरोना काल में पर्यावरण मित्र अपने परिवार और अपने प्राणों की चिंता किए बिना रात-दिन नगर में स्वच्छता का खास ध्यान रख रहे हैं। सही मायनों में पर्यावरण मित्र भर कोरोना योद्धा और फ्रंटलाइन वर्कर हैं।
कपिल देव रावत ने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 से बचने के लिए सब लोग सरकार व प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि लोगों को इस समय घबराने की जरूरत नही, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत। उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की है।