उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के कनकेश्वर, घोड़ा देवता के टॉप पर बादल फटने से भारी तबाही मची। तबाही ने मांडो और निराकोट को गहरे जख्म दिए। माडों गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक घर पूरी तरह से तबाह हो गए। कई घरों में मलबा घुस गया।
भटवाड़ी ब्लाक के मुस्टिक सौड़ में कंकराड़ी में बादल फटने दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। एक व्यक्ति लापता है। लापता को खोजने के लिए एनडीआरएफ और पुलिस जुटी है। गंगोत्री-बद्रीनाथ-केदारनाथ मोटर मार्ग पर बादल फटने से पुलिया बह गई। इसके चलते टिहरी प्रताप नगर और धोन्त्री, धनारी के क्षेत्र वासियों का पूरी तरह मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है।
SDRF, NDRF और पुलिस ने रात को ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था, लेकिन आला अधिकारी दोपहर तक भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंचे थे। रात को मलबे में दबे एक बुजुर्ग को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. इस अलावा भटवाड़ी विकासखण्ड के कंकराड़ी गांव में भी गदेरा उफान पर आने के कारण एक व्यक्ति के बहने की सूचना है। दो मकान जमीदोंज हो गए हैं। कई एकड़ जमीन तबाह हो गई है।
माडों गांव के बीचोंबीच बहने वाला गदेरा तबाही लेकर आया। वंही, मांडों और कंकराड़ी में नुकसान का जायजा लेने व त्वरित राहत व बचाव कार्य को लेकर डीएम मयूर दीक्षित गांव में पहुंचे। उन्होंने बताया कि राहत व बचाव के साथ ही रास्ते खोलने, बिजली बहाल करने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवा से लेकर सभी सेवाएं और व्यवस्थाएं 24 घंटे चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।