उत्तरकाशी: डीजीपी अशोक कुमार उत्तरकाशी जनपद भ्रमण पर हैं। उन्होंने एसएसपी कार्यालय में सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। लोगों से सुझाव भी मांगे। उत्तरकाशी में दो चैकियों को खोला जाना जरूरी है। महानिदेशक ने बताया कि धौंत्री उत्तरकाशी के सीमा पर पड़ता है और दूसरी केदार कांठा में देश-विदेशों से पर्यटक आते हैं, जंहा पर पुलिस चैकी खुलनी जरूरी है। साथ ही कहा कि सभी नौ पर्वतीय जिलों के एक-एक गांवों को पुलिस गोद लेगी और उन गांवों की बेहतरी के लिए काम करेगी।
उत्तरकाशी में बढ़ते नशे को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अंकुश लगाने पर जार दिया। लोगों ने कहा कि जिले में लगातार नशाखोरी बढ़ती जा रही है। युवा नशाखोरी में फंस रहे हैं। डीजीपी ने कहा कि इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। नशाखोरी को समाप्त करने के लिए अभियान चल रहा है।
उन्होंने कहा कि आज से पर्वतीय 9 जिलों में गांव को गोद लेने की योजना लागू कर दी गई है। इस योजना के तहत सभी नौ पर्वतीय जिलों के प्रत्येक थाने एक गांव को गोद लेंगे और गांव के विकास में सहयोग करेंगे। उन्होंनें बताया कि इन गांवों की समस्याओं का समाधान संबंधित थानों की जिम्मेदारी होगी।