उत्तरकाशी : जिले में मनरेगा कनिष्ठ अभियंताओं के तबादले पर कनिष्ठ अभियंता आक्रोशित हैं। उनके ट्रांसफर सरकार ने शिकायती पत्र के आधार पर किया गया। उनका आरोप है कि उन पर बगैर जांच के गंभीर आरोप लगा दिए गए। उनका चरित्र हनन किया जा रहा है।
उनका कहना कहना है कि अल्प वेतनभोगी का इस प्रकार शोषण किया जा रहा है। बिना कोई भत्ता के सरकार ने एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक ने तबादला कर दिया। जबकि ये पूरी तरह से नियमों के विपरीत है।
विकास खण्ड डुंडा के ब्राह्ममखाल में अभियन्ताओं की एक बैठक की गई। बैठक में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत स्वयं भ्रष्टाचार के आरोप के तहत मनरेगा कर्मियों पर जो आरोप लगाए गए। सरकार ने बिना नियमावली के ट्रांसफर कर दिए। इस फैसले की घोर निंदा की गई। सरकार से ट्रांसफर वापस लेने की मांग की है।
बैठक में संरक्षक विपिन चंद रमोला डीपीओ पुरोला, अध्यक्ष विमल सिंह राणा कनिष्ठ अभियंता नौगांव, सचिव रविन्द्र रावत सीओ पुरोला, अजय सिंह बिष्ट कनिष्ठ अभियंता मौजूद थे ।