बड़कोट: बड़कोट में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। गनीमत रही कि उस वक्त कोई वहां मौजूद नहीं था, वरना जानमाल का भी नुकसान हो सकता था। नौगांव रोड़ पर स्थिति राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल और पंचकर्म यूनिट भवन पर सड़क का पुश्ता ढह गया, जिसके कारण अस्पताल भवन तक पहुंचने के लिए बनाया गया रैंप भी गिर पड़ा।
पुश्ता और रैंप एक साथ गिरने से अस्पताल की बिल्डिंग को भारी नुकसान हुआ है। दरअसल, जिस जगह पर अस्पताल है। वहां पुश्ता गिरने का खतरा काफी समय से था। पुश्ता पहले से ही धंसा हुआ था। बावजूद उस पर ध्यान नहीं दिया गया। एक और बात यह है कि पुश्ते के पास से ही बीम डालकर उन पर एक रैंप बना दिया गया।
इसी रैंप से अस्पताल कर्मचारी अपने वाहनों को अस्पताल की बिल्डिंग के ऊपर पार्क करते थे। इससे भी रैंप पर लगातार असर पड़ रहा था। आज पहले पुश्ता ढहा और फिर रैंप भी भरभराकर गिर पड़ा, जिससे अस्पताल की बिल्डिंग का एक पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अच्छी बात यह रही कि उस वक्त ना तो रैंप के ऊपर कोई वाहन था और ना ही अस्पताल में लोग मौजूद थे, जिससे एक बड़ा हादसाटल गया।
बताया जा रहा है कि तीन साल पहले हरक सिंह रावत ने इस बिल्डिंग का उद्घाटन किया था। आज उस पर पुश्ता गिरने से अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे हड़कंप मच गया। अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने बिल्डिंग को खाली कराया और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी।