बड़कोट: व्यापार मंडल लगातार जनहित के मसलों को मुखरता से अपनी बात रखता है। जो काम राजनीति दलों को करना चाहिए था। आज भी व्यापार मंडल की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में महिला विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती के लिए प्रधानमंत्री स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रषित किया।
व्यापार मंडल का कहना है कि जब से रवांई घाटी में अस्पतालों की स्थापना हुई, आज तक एक भी महिला डॉक्टर की नैनाती नहीं की गई है। लोगों को खासकर गर्भवती महिलाओं को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता है। इलाज नहीं मिलने के कारण कई महिलाओं की असमय मौत हो चुकी है।
रवांई घाटी के लोग नौगांव, पुरोला और बड़कोट सामुदायिक केन्द्रों पर निर्भर है। इन सामुदायिक केंद्रों की गांवों से कम से कम दूरी 30 किलोमीटर है। जबकि पर्वतीय इलाकों की दूरी इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से 60 से 65 किलोमीटर तक है। सामुदायिक केंद्रों में सुविधा न होने के कारण देहरादून रेफर किया जाता है। देहरादून की दूरी लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर है।
गंभीर हालत में रेफर गर्भवती और अन्य रोगों से पीड़ित महिलाओं को जान गवांनी पड़ती है। लगातार मांग के बाद भी कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। व्यापार मंडल लने क्षेत्रवासियों की समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो जनता को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ेगा।
इस मौके पर राजाराम जगूडी, धनवीर रावत, राजेश उनियाल, मनोज अग्रवाल, त्रेपन असवाल, मंजीत रावत, मदन जोशी, अरविंद्र रावत, महिताब घनाई, मंगलानन्द पेटवाल, राकेश बधानी व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।