उत्तरकाशी : चुनाव आचार संहिता जारी होने के बाद एक बार फिर से नेताओं के दलबदल की खबरें भी सामने आने लगी हैं। उत्तरकाशी के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के पहले भी भाजपा में जाने की चर्चा चली थी और अब एक बार फिर से चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं। लेकिन, विजयपाल सजवाण ने इस चर्चाओं को कोरी अफवाहें करार दिया है। उन्होंने आचार संहिता लागू होने के बाद एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें सजवाण ने कहा है कि चुनावी आचार सहिंता की अधिसूचना जारी हो चुकी है, अब हम सब चुनावी मुहाने पर खड़े हैं।
जैसा कि आप सब विदित है, चुनावी आचार सहिंता की अधिसूचना जारी हो चुकी है, अब हम सब चुनावी मुहाने पर खड़े है। पिछले 4-5 वर्षों से आप सबने जिस मेहनत और लगन से मेरे साथ विपक्ष में रहकर संघर्ष किया है, उसको मुकाम तक पहुंचाने का अब समय आ गया है। आप सबके अथक परिश्रम से निश्चित रूप से हम इस चुनाव में जीत हासिल कर रहे हैं, लेकिन हमें कोई कसर भी नहीं छोड़नी है। आप सभी लोग मेरी ताकत हैं। खासकर युवा व महिला कार्यकर्ताओं पर बड़ी जिम्मेदारी है। बूथ स्तर पर सभी कार्य आप के संचालन में किये जाने हैं, इसलिए आप सभी ने स्वयं को विजयपाल बनकर अपने बूथ को मजबूत करना है। अब हम सबको पूरी निष्ठा और लगन के साथ इस चुनाव में अपना परिश्रम देना है।
सजवाण ने कहा कि आप समस्त जिला/ब्लॉक/शहर, पट्टी, वार्ड और ग्राम स्तर पर बूथ कमेटियों के यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि अब इस चुनावी समर में मजबूती से अपना समय और सहयोग प्रदान कर गंगोत्री विधानसभा में जीत हासिल करने के लिए प्रचार-प्रसार में जुट जायें। आप सबके सहयोग और मेहनत से हम मिलकर बड़ी जीत दर्ज करेंगे, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है कि कांग्रेस की सरकार बनानी है। कांग्रेस की सरकारी आनी तय है। कार्यकर्ताओं से और सक्रिय होकर काम करने की अपील की है।