- दिगबीर बिष्ट
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में कोरोना को लेकर जिलाधिकारी आशीष चौहान कितनी भी सतर्कता क्यों नहीं बरत रहे हों, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी उनके लिए देशों ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। विकास खंड डुंडा के दर्जनों गांवों और चिन्यालीसौड़ के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारी ज्यादा समय जिला मुख्यालय में ही डटे हैंं।
जिस कारण क्षेत्र में रसद, सब्जी और अन्जय रूरी चीजोंं का अभाव हो गया है।
हालात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर लॉक डाउन के बाद 10 दिनों से सब्जी जरूरी रसद नही पहुँच पाई है। सिस्टम पिछले 10 दिनों में 15 किलोमीटर के एरिया में भी जरूरी चीजोंं के लिए व्यवस्था नहींं बना पाया है। जिससे विकास खंड के दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों कोो दिक्कतों करना पड़ रहा है।
पिछले लंबे समय से जनपद में यह महसूस किया जा रहा है कि जिलाधिकारी आशीष चौहान के आदेश सिर्फ जिला मुख्यालय तक सीमित दिख रहे हैंं।
आपको बता दे ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाले लिंक मार्ग में पिछले 10 दिनों से पहिये जाम है। प्रसासन का धयान सिर्फ तहसील मुख्यालय तक सीमित है। जिससे सब्जी से लेकर जरूरी सामान की किल्लत हो गयी है। जो सामान जैसे-तैसे पहुंच भी रहा वह ग्रामीणों को महंगे दाम पर मिल रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नही हुई है।