उत्तरकाशी : Corona काल में जहां हर तरफ निराशा और नकारात्मक फैली है। वहीं, दूसरी तरफ युवाओं की एक टोली ऐसी भी है, जो लोगों को हौसला दे रही हैं। उनको कोरोना से बचने के तरीके भी बता रही है। साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर बांट रहे हैं।
कोरोना संकट में स्थानीय संस्थाएं गांव-गांव जाकर लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने के प्राकृतिक और आयुर्वेदिक उपाय बता कर जागरूक कर रहे हैं। माउंटेन सोल संस्था उत्तरकाशी के विकासखण्ड डुंडा में प्रत्येक गांव में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। साथ ही लोगों को गिलयो का काढ़ा लोगों को बांट रही हैं। साथ ही मास्क भी वितरित कर रहे हैं।
संस्था की प्रबंधन समिति लोगों को चोरा, कुटकी, अमिल, नींबू, लेमन ग्रासस, आंवला, अदरक, हल्दी, तुलसी, गिलोय, दालचीनी, तेजपात, पोदीना, तेजबल या टिमरू के गुणों की जानकारी दे रहे हैं, जिससे लोग अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकें। माउंटेन सोल संस्था ने पट्टी बरसाली के बरसाली गांव, नाकुरी और न्यू बरसाली, सिंगोट ग्राम सभा में गिलयो काढ़ा वितरण किया।
न्यू बरसाली की प्रधान नीलम के सहयोग से गांव में प्रत्येक परिवार को गिलयो काढ़ा आदि सामग्री वितरण की गई। वंही, बरसाली के नाकुरी गांव में कन्टेनमेंट जोन में बाहर से ही आशा कार्यकर्ती के माध्यम से स्वास्थ्य सम्बंधित सामग्री वितरण की गई ।
माउंटेन सोल संस्था की ओर से मनोज जगूड़ी, निखिलेश बिष्ट, विकास राणा, अवधेश बिष्ट और राजेश राणा का अहम योगदान रहा। गांव के बुजुर्गों और नोजवनों ने माउंटेन सोल संस्था का आभार प्रकट किया।