उत्तराखंड में 25 जुलाई से 29 जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा का सिलसिला चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस अवधि के लिए चेतावनी जारी करते हुए राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। खासतौर पर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही राज्य के पर्वतीय जिलों में तेज गर्जना, बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के दौर की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 26 जुलाई को देहरादून, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश हो सकती है। 27 जुलाई को यह दायरा बढ़कर टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और उधम सिंह नगर तक फैल जाएगा। 28 और 29 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है, जबकि पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य के सभी जिलों में इस दौरान आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश के दौर की संभावना है, जिससे निचले और पहाड़ी इलाकों में जलभराव, भूस्खलन, सड़क अवरोध और यात्रा में बाधा जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम की ताज़ा जानकारी पर नजर बनाए रखने की अपील की है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों में टीमों को हाई अलर्ट पर रखा है। विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। जनता से अपील की गई है कि वह नदी-नालों और भूस्खलन संभावित स्थानों से दूर रहें। यह बारिश राहत से ज़्यादा चुनौती भी बन सकती है, इसलिए सतर्क रहना ही सबसे बड़ी समझदारी होगी।