Tuesday , 14 October 2025
Breaking News

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी से ठंड की दस्तक, येलो अलर्ट जारी

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बाद प्रदेश में बीते दिन से बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। इससे तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते ठंड ने दस्तक दे दी है। ठंड बढ़ने से लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। मौसम विभाग ने आज 7 अक्टूबर के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है।

बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, प्रदेश के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ आकाशीय बिजली और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर भी देखे जा सकते हैं।

तापमान में गिरावट, ठंड बढ़ी

ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में लगातार बारिश के कारण तापमान में कमी आई है। इस बदलाव ने ठंड को और तीव्र कर दिया है, जिससे लोग गर्म कपड़े निकालने को मजबूर हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड मौसम अपडेट : 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून पूरी ताक़त के साथ सक्रिय हो गया है। …

error: Content is protected !!