Thursday , 25 September 2025
Breaking News

Uttarakhand weather: आधा सितंबर बीता, फिर भी नहीं थम रही मानसूनी बारिश

देहरादून: उत्तराखंड में सितंबर का आधा महीना बीत चुका है, लेकिन मॉनसून की बारिश का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश की आशंका भी जताई गई है। अगस्त से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सितंबर के अंत तक जारी रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहा एक नया सिस्टम भी बारिश को और बढ़ा सकता है।

21-22 सितंबर को हल्की बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि 21 और 22 सितंबर को पूरे राज्य में हल्की बारिश होगी, जिससे कुछ क्षेत्रों को राहत मिल सकती है। हालांकि, 23 से 25 सितंबर तक पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जबकि मैदानी जिलों में बारिश की तीव्रता कम होने की उम्मीद है। अगले छह दिनों में सबसे अधिक चिंता 24 घंटों के लिए है, जब भारी बारिश की आशंका है। इसके बाद बारिश का स्तर अपेक्षाकृत कम रहेगा।

भूस्खलन और बाढ़ का खतरा

लगातार बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही, नदियों और गदेरों के किनारे रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता रखने को कहा गया है, क्योंकि बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बना हुआ है।

जनजीवन पर असर

अगस्त से हो रही मूसलाधार बारिश, खासकर एक घंटे में 60 मिलीमीटर से अधिक बारिश, लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखने की अपील की है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड मौसम अपडेट : 14 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में आज 10 अगस्त समेत 11 अगस्त से 14 अगस्त तक के लिए …

error: Content is protected !!