Friday , 29 August 2025
Breaking News

उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, जनजीवन अस्त-व्यस्त

देहरादून: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने पूरे प्रदेश में तबाही मचा दी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिलों में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से भारी नुकसान हुआ है।

पहाड़ी जिलों में हाहाकार

रुद्रप्रयाग जिले में छेनागाड़ बाजार और बसुकेदार क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण कई सड़कें और संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। चमोली जिले के मटकोट क्षेत्र में बादल फटने से भी काफी नुकसान की खबर है। अगस्त्यमुनि में हाईवे पर दरारें पड़ गई हैं।

धारी देवी मंदिर

धारी देवी मंदिर तक अलकनंदा नदी का जलस्तर पहुंच गया है, जो अपने रौद्र रूप में बह रही है। कई जगहों पर पानी सड़कों तक पहुंच गया है, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई है।

रुद्रप्रयाग में प्रकृति का कहर: छेनागाड़ बाजार मलबे में दबा, 10-12 लोगों के दबे होने की आशंका…VIDEO

बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भी बादल फटा

टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भी बादल फटने से तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं। उत्तरकाशी जिले में भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण नुकसान हुआ है। कुमाऊं क्षेत्र में भी लगातार बारिश से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं।

मैदानी जिलों पर भी असर

मैदानी जिलों में भी भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है। हरिद्वार जिले में कई जगहों पर जलभराव हो गया है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। राजधानी देहरादून के कुछ क्षेत्रों में भी तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

सफर करना खतरनाक

कुल मिलाकर, प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। पहाड़ी जिलों में कई हाईवे और संपर्क मार्ग बंद होने से सफर करना बेहद खतरनाक हो गया है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं, लेकिन बारिश के कारण इन कार्यों में भी बाधा आ रही है। लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

About AdminIndia

Check Also

मौसम विभाग का अलर्ट (weather alert)

उत्तराखंड : अगले 5 दिन हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो चुका है और अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम …

error: Content is protected !!