Friday , 24 October 2025
Breaking News
भारी बारिश का रेड अलर्ट

उत्तराखंड मौसम अपडेट : विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, दून में आज भी बंद रहेंगे स्कूल

देहरादून। मौसम विभाग देहरादून और राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल की चेतावनी के बाद जनपद देहरादून में आज 13 अगस्त को सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 13 और 14 अगस्त को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 15 को भी अधिकतर जिलों में मौसम बिगड़ा रहेगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 13 अगस्त को जनपद में कहीं-कहीं भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने का भी अनुमान है। जिला प्रशासन ने इसे देखते हुए “रेड अलर्ट” जारी किया है और सुरक्षा की दृष्टि से सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

DM सविन बंसल ने आदेश में कहा है कि भारी बारिश के दौरान भूस्खलन, अचानक जलभराव और अन्य दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।

About AdminIndia

Check Also

यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, मां यमुना की डोली खरसाली रवाना

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के प्रथम तीर्थ यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज के पावन अवसर …

error: Content is protected !!