Monday , 22 December 2025
Breaking News

उत्तराखंड मौसम अपडेट : 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून पूरी ताक़त के साथ सक्रिय हो गया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज 29 जुलाई से 2 अगस्त तक कई जिलों में भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। पर्वतीय और मैदानी दोनों क्षेत्रों के लिए यह सप्ताह संवेदनशील रहने वाला है। स्थानीय प्रशासन और आमजन को सतर्क रहने की अपील की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने और राहत व बचाव दलों को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।

मौसम पूर्वानुमान…

29 जुलाई

उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। राज्य के सभी जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और तीव्र से अति तीव्र वर्षा की चेतावनी दी गई है।

30 जुलाई

देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। राज्य के अन्य जिलों में भी तेज गर्जन, बिजली चमकने और मूसलधार बारिश के आसार हैं।

31 जुलाई

देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। पर्वतीय जिलों में गर्जन व बिजली के साथ तीव्र बारिश, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

1 अगस्त

पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। पर्वतीय जिलों में तीव्र बारिश और आकाशीय बिजली, वहीं मैदानी जिलों में गर्जन व बिजली चमकने की आशंका बनी हुई है।

2 अगस्त

देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। राज्य के सभी जनपदों में गर्जन, आकाशीय बिजली और तीव्र बारिश के दौर की संभावना बनी हुई है।

लोगों के लिए सुझाव

  • नदी-नालों के आसपास न जाएं।

  • पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें।

  • आकाशीय बिजली से बचने के लिए खुले में मोबाइल या मेटल वस्तु न रखें।

  • आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन के नंबरों पर संपर्क करें।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी से ठंड की दस्तक, येलो अलर्ट जारी

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग के येलो अलर्ट …

error: Content is protected !!