Saturday , 6 September 2025
Breaking News

उत्तराखंड में बारिश का कहर, 24 घंटे में 7 की मौत, 11 लापता

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है, जिससे भूस्खलन, बाढ़ और बिजली गिरने की घटनाओं में एक मासूम और एक दंपत्ति समेत सात लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में चार गढ़वाल और तीन कुमाऊं मंडल से हैं। इसके अलावा, 11 लोग अभी भी लापता हैं, जिनके मलबे में दबे होने की आशंका है।

राहत कार्यों में बाधा

लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे राहत और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई लोगों ने अपने घरों से भागकर जान बचाई। राज्य में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है और पहाड़ों में जगह-जगह आपदा का प्रकोप दिख रहा है।

अगले कुछ दिनों तक बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की आशंका जताई है। देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और पौड़ी में भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट है। मंगलवार, 2 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

पहाड़ से मैदान तक अलर्ट

शुक्रवार को देहरादून समेत कई इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में बादल फटने जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जबकि निचले इलाकों में नदी-नालों का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया है। प्रशासन ने पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड : मीना देवी ने गुलाब की खेती से चमकाई अपनी किस्मत, बदल दी महिलाओं की जिंदगी

विकासनगर: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) से जुड़ी मीना देवी ने ग्राम पंचायत दौदा में …

error: Content is protected !!