Monday , 26 January 2026
Breaking News

उत्तराखंड : पहाड़ों पर 23 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभाना, मैदानी इलाकों में ऐसा रहेगा मौसम

देहरादून: उत्तराखंड में सर्दियों की ठंड के बीच मौसम विभाग ने उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 18 से 20 जनवरी तक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश/बर्फबारी (3400 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर) हो सकती है। राज्य के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

21 से 23 जनवरी तक यह संभावना बढ़कर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों तक फैल सकती है, जहां 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं। इन जिलों के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में शुष्क मौसम बने रहने की उम्मीद है।

यह पूर्वानुमान ऐसे समय आया है जब उत्तराखंड में दिसंबर-जनवरी में सामान्य से काफी कम वर्षा/बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे कृषि, सेब की खेती और जल संसाधनों पर असर पड़ रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि हल्की बर्फबारी से पर्यटन स्थलों जैसे बद्रीनाथ, केदारनाथ, औली, चोपता और मुनस्यारी में सफेद चादर बिछ सकती है, जो सैलानियों के लिए आकर्षण बढ़ाएगी।

मौसम विभाग ने लोगों से सलाह दी है कि उच्च ऊंचाई वाली सड़कों पर यात्रा करते समय सतर्क रहें, क्योंकि बर्फबारी से फिसलन और यातायात प्रभावित हो सकता है। मैदानी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा और शीतलहर का प्रभाव जारी रह सकता है, जिससे न्यूनतम तापमान 0-5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

पर्वतीय क्षेत्रों में पहले से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे जा रहा है। इस हल्की बर्फबारी से किसानों और बागवानों को कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन भारी बर्फबारी की उम्मीद कम है। मौसम विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और आवश्यक अलर्ट जारी करेगा।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: पहाड़ की बेटी ने लहराया देश का परचम: अंजलि ने कर्तव्य पथ पर लिखी इतिहास की नई इबारत

बड़कोट/उत्तरकाशी : आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जब पूरा देश कर्तव्य पथ पर गर्व से …

error: Content is protected !!