Wednesday , 13 August 2025
Breaking News

उत्तराखंड मौसम अपडेट : 27 से 30 जून तक भारी बारिश और गरज-चमक का अलर्ट

देहरादून : उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक देते ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 27 जून से 30 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तेज वर्षा की चेतावनी जारी की है। आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

27 जून 2025

  • बागेश्वर एवं नैनीताल जनपदों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना।

  • रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा के आसार।

  • राज्यभर में तेज से बहुत तेज बारिश और गरज-चमक के दौर की चेतावनी।

28 जून 2025

  • बागेश्वर और नैनीताल में एक बार फिर बहुत भारी वर्षा की आशंका।

  • रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों में भारी वर्षा संभावित।

  • सभी जनपदों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ वर्षा हो सकती है।

29 जून 2025

  • बागेश्वर में बहुत भारी वर्षा, जबकि चमोली, नैनीताल, चम्पावत और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा की संभावना।

  • पूरे राज्य में तेज से बहुत तेज बारिश और गड़गड़ाहट के साथ मौसम बिगड़ सकता है।

30 जून 2025

  • देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा की चेतावनी।

  • राज्य के सभी जनपदों में तेज गरज और भारी बारिश के दौर संभावित।

मौसम विभाग ने भूस्खलन, सड़क अवरोध, नदी-नालों में पानी बढ़ने और बिजली गिरने जैसी घटनाओं को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है। विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संबंधित जिलों में राहत एवं बचाव दलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय प्रशासन से कहा गया है कि संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए और जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: हाईकोर्ट का आदेश, ऊधमसिंह नगर जिला पंचायत चुनाव परिणाम पर रोक, क्या अन्य जिलों पर भी पडेगा असर?

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते …

error: Content is protected !!