देहरादून: मौसम करवट बदलने का नाम नहीं ले रहा है। आसमान से सूरज आग बरसा रहा है। तापमान हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी लोगों को झुलसा रही है। कोटद्वार में इतिहास में पहली बार पारा लगभग 46 डिग्री के करीब पहुंच गया। यमकेश्वर में 45 डिग्री दर्ज किया गया। हरिद्वार में 44 और राजधानी देहरादून में पिछले कई दिनों से पारा 42-43 डिग्री के आसपास ही चल रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी से लोगों को कितना बुरा हाल हो रहा होगा।
इस बीच मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार राज्य के सभी जिलों में बारिश हो सकती है। खासकर आज 19 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, अब तक मैदानी जिलों में बारिश के आसार कम ही नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग की मानें तो 19 से 23 जून तक प्रदेशभर में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तेज झोकेदार हवाएं चलने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं आज कुछ जिलों में हीट वेब भी चल सकती हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।