Thursday , 1 January 2026
Breaking News

उत्तराखंड में दर्दनाक बस हादसा: रामनगर जा रही बस गहरी खाई में गिरी, छह यात्रियों की मौत

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले की तहसील क्षेत्र में विनायक के निकट सैलापानी के पास एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस भीषण दुर्घटना में अब तक छह यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल छा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस रामनगर की ओर जा रही थी। सैलापानी के समीप अचानक बस चालक का नियंत्रण खोने से वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही कई यात्रियों ने दम तोड़ दिया। अब तक पांच शवों को घटनास्थल से निकाला जा चुका है, जबकि एक अन्य यात्री की अस्पताल में मौत हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों की शिनाख्त और उनके परिजनों तक सूचना पहुंचाने का काम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

About AdminIndia

Check Also

भारत-पाकिस्तान ने न्यूक्लियर इंस्टॉलेशन्स की सूची का किया आदान-प्रदान

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान ने गुरुवार को एक बार फिर आपसी समझौते के तहत …

error: Content is protected !!