देहरादून: उत्तराखंड आबकारी विभाग की 450 पेटी शराब गायब हो गई है। विभाग ने मामले की शिकायत DGP से की है। डीजीपी अशोक कुमार ने मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए द्वाराहाट के कोतवाल को सस्पेंड कर दिया। साथ ही अल्मोड़ा एसएसपी और एसटीएफ को मामले के जांच के आदेश दिए हैं।
ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा
संयुक्त आबकारी सचिव बीएस चैहान की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया है कि उनका ट्रक टिहरी से 450 पेटी विदेशी शराब लेकर हल्द्वानी के लिए निकला था। लेकिन, ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। उक्त ट्रक दिनांक 5 दिसम्बर को थाना द्वाराहाट अन्तर्गत कुमाऊं इन्जीनियरिंग कालेज गेट के पास लावारिस अवस्था में मिला, जिसमें ड्राइवर और 450 पेटी शराब मौजूद नहीं थी।
उनकी तहरीर नहीं ली गयी
सम्बन्धित इकाई के प्रतिनिधि और ट्रांसपोर्टर 6 दिसम्बर को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराने थाना द्वाराहाट पहुंचे, परंतु प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट द्वारा उनकी तहरीर नहीं ली गयी। डीजीपी अशोक कुमार ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया।
STF को कार्रवाई के निर्देश
उन्हानें ने SSP अल्मोड़ा को घटना का तत्काल खुलासा करने और घटना की तहरीर न लेने व रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली करने के लिए प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट को तत्काल प्रभाव से निलम्बित के लिए निर्देशित किया। साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ को भी इस सम्बन्ध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।