पौड़ी: पहाड़ पर रेल का सपना जल्द पूरा होने वाला है। पहाड़ के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अक्स रेल दिखाने के लिए शैक्षणिक टूर पर देहरादून या दूसरी जगहों पर लेजाया जाता है। रेल कैसे छुक-छुक कर चलती है। इसको समझने और जानने के लिए बच्चे भी खासे उत्सुक रहते हैं। बच्चों की इसी उत्सुकता को एक विधायक ने समझा और कुछ ऐसा कर दिया कि बच्चों के स्कूल में ही रेल पहुंच गई या यूं कहें कि उनको स्कूल ही रेल का डिब्बा बन गया। इस नाम दिया गया है यमकेश्वर एक्सप्रेस।
पौड़ी जिले के यमकेश्वर में यमकेश्वर एक्सप्रेस बच्चों के स्कूल पहुंच गई है। अब बच्चे इसी एक्सप्रेस के डब्बों के भीतर बैठकर आखर बांचेंगे। इसी में भीतर बैठकर इसके बारे में भी जानेंगे कि आखिर उनके सपनों की छुक-छुक आखिर चलती कैसे हैं। खास बात यह है कि यहां कोई ट्रेन के डिब्बे नहीं लाए गए। बल्कि यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी की पहल ने स्कूल को ही रेल के डिब्बों की हर रंग दे दिया।
उन्होंने विधायक निधि से स्कूल का जीर्णोद्धार किया और स्कूल के कमरों को रेल के डिब्बों की तरह पेंट कर हूबहू उसी तरह बना दिया। उनके इस प्रयास से स्कून की सूरत ही बदल गई। स्कूल का कार्यालय वाला हिस्सा रेल का इंजन और बाकी हिस्सा डिब्बों की तरह नजर आ रहा है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रही हैं।