आने वाले 12 दिन में सबसे अधिक बैंकों की छुट्टियां पड़ने वाली है. अलग-अलग राज्यों में अगले 12 दिनों में 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आपको भी बैंक ब्रांच जाकर काम करना है, तो पहले छुट्टी की लिस्ट चेक कर लें, ताकि आपको परेशान न होना पड़े. त्योहारों की नौ छुट्टियों के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं.
बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए जुलाई का महीना छुट्टियों के साथ आया है. कुल मिलाकर, बैंक कर्मचारी जुलाई महीने में 15 छुट्टियों तक का आनंद ले सकेंगे. इन छुट्टियों में शनिवार (10 जुलाई) से शुरू होने वाली पांच दिनों की छुट्टी भी शामिल है. RBI के मुताबिक बैंकों की छुटियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती है, इसलिए जिन राज्यों में छुट्टियां तय की गई है, सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे.
अगले पांच दिनों तक कुछ राज्यों में ग्राहकों के लिए बैंक बंद रहेंगे. चूंकि पांच में से दो छुट्टियां कुछ राज्यों में ही लागू होंगी, इसलिए इन राज्यों को छोड़कर बाकी राज्यों में बैंक कर्मचारियों को इन दो दिन काम पर आना होगा. 10 जुलाई शनिवार को छुट्टी है तो 11 जुलाई को रविवार है. इसके बाद सोमवार 12 जुलाई को, भुवनेश्वर में बैंकरों को रथ यात्रा (Rath Yatra) के अवसर पर छुट्टी मिलेगी, जबकि इम्फाल में कांग (रथयात्रा) के लिए बैंक बंद रहेंगे.
मंगलवार (13 जुलाई) को भानु जयंती मनाने के लिए गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे. गंगटोक बैंक के कर्मचारियों को स्थानीय त्योहार द्रुक्पा त्शेशी (Drukpa Tsheshi) के अवसर पर बुधवार (14 जुलाई) को एक और छुट्टी मिलेगी.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक जुलाई में 6 वीकेंड और 9 फेस्टिव हॉलिडे होंगे. 6 सप्ताहांत की छुट्टियों में दूसरा, चौथा शनिवार और चार रविवार की छुट्टियां शामिल हैं.
1. 10 जुलाई 2021 – दूसरा शनिवार
2. 11 जुलाई 2021 – रविवार
3. 12 जुलाई 2021 – सोमवार – कांग (राजस्थान), रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल,)
4. 13 जुलाई 2021 – मंगलवार – भानु जयंती (शहीद दिवस- जम्मू और कश्मीर, भानु जयंती– सिक्किम)
5. 14 जुलाई 2021 – द्रुकपा त्शेची (गंगटोक)
6. 16 जुलाई 2021- गुरुवार – हरेला पूजा (देहरादून)
7. 17 जुलाई 2021 – खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)
8. 18 जुलाई 2021 – रविवार
9. 19 जुलाई 2021 – गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (गंगटोक)
10. 20 जुलाई 2021 – मंगलवार – ईद अल अधा (देशभर में)
11. 21 जुलाई 2021 – बुधवार – बकरीद (पूरे देश में)