Tuesday , 9 September 2025
Breaking News

देवप्रयाग में नृसिंहगाचल पर्वत से भूस्खलन, मकान क्षतिग्रस्त, वाहन दबे, एक घायल

 

देवप्रयाग। देवप्रयाग नगर के बहा बाजार क्षेत्र में अचानक नृसिंहगाचल पर्वत का एक हिस्सा दरक गया। देखते ही देखते कई टन वजनी चट्टानें तेजी से लुढ़कती हुई नीचे बाजार में आ गिरीं, जिससे भारी तबाही मच गई। इस भूस्खलन में एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि तीन मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि घटना के समय अधिकांश लोग अपने घरों से बाहर थे, जिससे एक बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया।

स्थानीय प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नृसिंहगाचल पर्वत का हिस्सा टूटकर बाजार की ओर गिरा। चट्टानों की चपेट में आकर विपिन चंद्र मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्रा और पनीलाल के मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में पनीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंचे बचाव दल ने तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

भूस्खलन से बाजार क्षेत्र में खड़ी दो मोटरसाइकिलें और एक पिकअप वाहन भी चट्टानों के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा, कई विद्युत खंभे टूट जाने से इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है।

प्रशासन मौके पर जुटा

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। जेसीबी मशीनों की सहायता से बोल्डरों को हटाने और मलबा साफ करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही, खतरे की आशंका को देखते हुए आसपास के इलाकों में लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

स्थानीय लोगों में डर का माहौल

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नृसिंहगाचल पर्वत क्षेत्र पहले से ही संवेदनशील है, लेकिन बार-बार की जा रही खुदाई और भारी वर्षा के कारण यह भूस्खलन और भी खतरनाक हो गया है।

About AdminIndia

Check Also

नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन: 16 की मौत, 200 से अधिक घायल

काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू सहित देश के कई शहरों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर …

error: Content is protected !!