Sunday , 20 July 2025
Breaking News

नीलकंठ जा रहे कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन गंभीर, 25 घायल

ऋषिकेश। नीलकंठ महादेव मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवड़ियों से भरा एक ट्रक शनिवार को देहरादून-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर सात मोड़ के समीप दुर्गा माता मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार 28 कांवड़ियों में से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाकी को हल्की चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा व सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस के जरिए एसपीएस राजकीय चिकित्सालय, ऋषिकेश भेजा गया।

चिकित्सकों ने बताया कि तीन कांवड़ियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। शेष घायलों का इलाज एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में जारी है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वाहन चालक द्वारा ट्रक पर नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। सभी कांवड़िए हरियाणा के कैथल जिले से नीलकंठ दर्शन के लिए आए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानीपूर्वक यात्रा करें और वाहन चालकों को तेज रफ्तार से बचने की हिदायत दें।

About AdminIndia

Check Also

गैरसैंण पर गरमाई बहस : हाईकोर्ट में जस्टिस राकेश थपलियाल ने दी तीखी प्रतिक्रिया, जनता को गुमराह करना नेताओं की आदत बन गई है…VIDEO

देहरादून। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई …

error: Content is protected !!