Wednesday , 15 January 2025
Breaking News

कांग्रेस का BJP प्रदेश अध्यक्ष को चैलेंज, बड़े नेताओं पर करके दिखाएं कार्रवाई

निकाय चुनाव के पास आते-आते भाजपा और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है. कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने बागियों से नामांकन वापस लेने की धमकी दी थी.

कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने कहा कि महेंद्र भट्ट किस मुंह से पार्टी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं? उन्होंने भट्ट से सवाल किया कि जब भाजपा के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगे थे, तो तब अनुशासन कहां था?

गरिमा ने कहा कि मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप था, उद्यान विभाग में करोड़ों का घोटाला सामने आया था, और रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई पर अवैध कारतूस रखने का आरोप था, तब क्यों कोई कार्रवाई नहीं हुई? दसोनी ने महेंद्र भट्ट से सवाल पूछते हुए कहा कि महंत दिलीप रावत और मुन्ना चौहान जैसे नेताओं पर भी अनुशासन क्यों नहीं लागू किया गया?

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने समझ लिया है कि पार्टी में अनुशासन केवल छोटे कार्यकर्ताओं के लिए है, जबकि बड़े नेताओं के लिए अलग कानून होता है. दसोनी ने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद महेंद्र भट्ट इसलिए अनुशासन की धमकी देने में ढीले पड़ रहे हैं क्योंकि वह अध्यक्ष पद से हटने वाले हैं और बड़े नेताओं से अपने रिश्ते खराब नहीं करना चाहते.

About AdminIndia

error: Content is protected !!