Tuesday , 7 January 2025
Breaking News

उत्तराखंड : DM के निर्देश पर सील किया था गैस गोदाम, किसी ने निकाल लिए सिलेंडर, FIR दर्ज

देहरादून : सील गैस गोदाम से ट्रक लगाकर गेट की सील बिना तोड़े और बिना गेट खोले गोदाम परिसर में रखे गैस सिलेण्डर निकाले जाने मामे में प्राथमिकी दर्ज हो गई है। डीएम ने वायरल विडियो के आधार पर SDM और DSO को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

16 दिसंबर को जिलाधिकारी देहरादून को शिकायती पत्र मिला था। जिसमें रांझावाला स्थित मै. नन्दा गैस सर्विस के गैस गोदाम को तीन जनवरी 2025 को डीएम के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल के नेतृत्व में सील किया गया था।

सील किए गए गोदाम के बाहर कल शाम ट्रक लगाकर गेट की सील बिना तोड़े और बिना गेट खोले गोदाम परिसर में रखे गैस सिलेंडर निकाले जाने की जानकारी मिली। इसका वीडियो भी सामने आया था। अब इस मामले में कार्रवाई हुई है।

इस मामले के दो वीडियो जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी (सदर) जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से प्राप्त हुए। इस बात की प्रबल संभावना है कि ये सिलेंडर निकाले जाने का काम गैस ऐजेन्सी संचालक लोकेश उनियाल द्वारा किया गया है। जो कि ठीक नहीं है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है।

About AdminIndia

error: Content is protected !!