केदारनाथ धाम: केदारनाथ धाम पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा में है। पहली वजह दिल्ली में केदारनाथ धाम ट्रस्ट दिल्ली की ओर से प्रस्तावित केदारनाथ धाम दिल्ली और दूसरी वजह केदारनाथ धाम से गायब सोने को लेकर है। मंदिर से सोना ही नहीं 230 किलो चांदी भी गायब हुआ है। पहली वजह पर खूब चर्चा भी हो रही है और राजनीति भी। जिसके चलते दिल्ली में मंदिर बनाने वाले लोगों ने केदारनाथ धाम नाम में बदलाव का ऐलान भी कर दिया है।
केदारनाथ धाम से सोना गायब होने का मामला पहले भी गर्माया था, लेकिन फिर ठंडा पड़ गया था। दिल्ली में प्रस्तावित मंदिर का मामला सामने आने के बाद सोना गायब होने का मामला फिर चर्चाओं में आ गया। इसको लेकर पहले शंक्राचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया कि मंदिर से 228 किलो सोना गायब हो गया है। इस पर मंदिर समिति ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
इस चेतावनी के ठीक एक दिन बाद श्री केदार सभा के पूर्व अध्यक्ष किसन बगवाडी का बड़ा बयान सामने आ गया है। उन्होंने शंक्राचार्य से और गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि केवल सोना ही नहीं 230 किलो चांदी भी गायब हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां मनमानी चल रही है। किसन बगवाड़ी ने सवाल किया सोन की 523 प्लेटें कहां गई? साथ मंदिर समिति से यह भी पूछज्ञ कि गर्भगृह से गायब तांबे की प्लेट कहां हैं।
यह मामले दिन-प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है। देश-दुनिया में करोड़ भक्तों की आस्था के केंद्र केदारनाथ धाम में अगर इस तरह की लूट मची हुई है, कहने का कुछ बचता ही नहीं है। सरकार को इस मामले का गंभीरता से लाना चाहिए और तत्काल जांच कराने के आदेश देने चाहिए। देखने वाली बात यह होगी कि सरकार कार्रवाई करती है या नहीं!