हरिद्वार: जिले के रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुंराड़ गांव में ईंट भट्टा मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुमराड़ा में नाथीराम ने जमीन ईंट भट्टा संचालित करने के लिए 16 साल पहले मुज्जफरनगर निवासी अजय मलिक को दी थी।
तब यह तय किया गया था कि ईंट भट्टा मालिक अजय मलिक जमीन के बदले हर साल 80 हजार ईंटें, जमीन के मालिक को देगा। जानकारी के अनुसार काफी समय से नाथीराम का बेटा अंकुश भट्टे को वापस लेना चाह रहा था। इसको लेकर उसने कई बार अजय मलिक से बात भी की थी।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया। बताया गया है कि आज अंकुश गुस्से में भट्टे पर पहुंचा और उसने अजय मलिक को गोलीमार दी। अजय मलिक की मौके पर ही मौत हो गयी।