रुड़की पहाड़ समाचार ब्यूरो : रुड़की में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। तीन तलाक देने के बाद एक महिला ने गंगनहर में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। शुक्रवार को महिला का शव मोहम्मदपुर झाल से बरामद हुआ। पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है और जांच जारी है।
पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी बेटी साजिया की शादी नौ साल पहले खुशनूद निवासी सफरपुर से हुई थी। लेकिन निकाह से पहले खुशनूद ने यह बात छुपाई कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके 10 बच्चे हैं — पहली पत्नी से 6 बेटियाँ और 1 बेटा, जबकि साजिया से 3 बेटे। इस सच के उजागर होने के बाद से ही साजिया को ससुराल में तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा।
मां का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने बेटी की पिटाई की और घर से निकाल दिया। 30 मार्च को खुशनूद उसे मायके से वापस ले गया, लेकिन अगले ही दिन फिर से मारपीट कर एक लाख रुपये लाने का दबाव बनाया। मना करने पर उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही साजिया की तलाश की जा रही थी और अंततः शुक्रवार को उसका शव गंगनहर से बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।