हरिद्वार : अगर आपको भी गाड़ी चलाने का शौक है तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना भी सीख लें। वरना आपको नियमों की अनदेखी भारी पड़ सकती है। साथ ही उन लोगों को भी सबक सीखना चाहिए, जो अपने नाबालिग बच्चों को वाहन थमा देते हैं।
पुलिस नाबालिगों के गाड़ी चलाने पर सख्ती बरत रही है।हरिद्वार जिले में नाबालिक के बुलेट चलाने पर पुलिस ने उसका 28000 का चालान कर दिया। उससे पहले भी एक नाबालिक का ₹32000 का चालान काटा जा चुका है।
सीपीयू प्रभारी दिनेश पंवार ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी एक नाबालिग का 32 हजार रुपये का चालान किया था। ई-पॉश मशीन से चालान किए जाने के चलते किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं होती है।