-
शराब की दुकान पर टूट पड़े लोग, इनको कोरोना से भी डर नहीं लगता
नैनीताल: कोरोना का खतरा रोजाना बढ़ रहा है। कोरोना हर दिन नया रिकाॅर्ड बना रहे हैं। लेकिन, सबसे बड़ी टेंशन मौत के हर रोज बढ़ते मामले हैं। मौत के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार ने 18 मई तक सख्त कोरोना कफ्र्यू लगा दिया गया है। आज एक बजे तक ही दुकानें खुलने का आदेश दिया गया है। इसके बाद दुकानें 13 मई को खुलेंगे। इसके चलते आज बाजार में खूब भीड़ देखी गई, लेकिन शराब की दुकान पर लोगों को जो जमावड़ा लगा, वो किसी कोरोना बम से कम नहीं है। शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारों में ना तो सोशमी डिस्टेंसिंग नजर आई और ना व्यवस्था बनाने वाले कहीं नजर नहीं आए।
ऐसा ही नजारा नैनीताल जिले के डोलमार मार्ग शराब की दुकान के बार देखने को मिला। दुकान के बाहर पहले तो लोग शराब लेने के लिए खिड़की तक पहुंचने के लिए एक-दूसरे को धकेलते हुए नजर आए। इस दौराना कोरोना नियम कहीं नजर नहीं आए। पुलिस को भी बुलाया गया, लेकिन पुलिस भी दूर से ही देखती रही। ऐसे में अगर इस भीड़ में कोई एक-दो लोग ही कोरोना पाॅजिटिव हुए तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी चपेट में कितने लोग आ गए होंगे।
इस तरह बाजार में भी भीड़ नजर आई, लेकिन मारमारी जैसी स्थिति नजर नहीं आई। बाजार में पुलिस भी तैनात रही। कई जगहों पर व्यापारियों ने अपने ग्राहकों से सामान की लिस्ट व्हाट्सएप के जरिए मंगवाकर घर पर ही सामान होम डिलवर कर दिया। बाजार में पुलिस भी पहले से ज्यादा सक्रिय नजर आई, लेकिन जिस तरह से शराब की दुकान पर पुलिस चुप्पी साधे रही। उससे सवाल भी खड़ा होता है।