देहरादून: रोडवेज के जेएनएनयूआरएम डिपो की एक बस का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बस पर उत्तराखंड को क्या लिखा गया है? ये आप खुद ही देख लीजिए। इसमें बस की साइड पर उत्तराखंड परिवहन निगम को उत्ताखंड परिवहन निगम लिखा है।
सवाल यह है कि ना तो लिखने वाले पेंटर इस पर ध्यान दिया और ना पास करने वाले अधिकारी और बस को चलाने वाले चालक-परिचालक ने ही ध्यान दिया। सवाल यह है कि यह गलती किसती मान जाए। इसके लिए सीधेतौर पर डिपो के वो अधिकारी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने सही-गलत को चेक करना था।
लोग इस चूक को लेकर रोडवेज प्रबंधन पर जमकर निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर लिख हैं, बस घूमती रहती है। ऐसे में पर्यटकों और दूसरे लोगों के सामने इससे अच्छी छवि नहीं बन रही है। ऐसा नहीं है कि इस बस का संचालन नहीं हो रहा है। बस का अब भी संचालन हो रहा है।
रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता ने कहा कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि भूलवश किसी से ऐसा हुआ है तो तत्काल नाम सही करवाया जाएगा। लेकिन, सवाल यह है कि गलती हुई कैसे? और उसके लिए जिम्मेदार कौन है?