Tuesday , 24 June 2025
Breaking News

उत्तराखंड : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पैसों के लालच में उतारा था मौत के घाट

देहरादून पुलिस ने पटेल नगर क्षेत्र में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मुख्य आरोपी को हरियाणा से दबोच लिया है. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस एक आरोपी को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है.

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बता दें अर्जुन पुत्र बलवान निवासी सोनीपत ने अपने साथी सचिन के साथ मिलकर पैसों के लालच में प्रापर्टी डीलर मंजेश की हत्या कर फरार हो गया था. सचिन को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर चुकी है. दोनों आरोपी पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं. दोनों आरोपियों की पहचान भी जेल में हुई थी. अरोपी एक साल पहले जमानत पर बाहर आए थे.

पैसों के लालच में उतारा था मौत के घाट

अर्जुन ने सचिन को बताया था कि मंजेश ने प्रॉपर्टी में अच्छा पैसा कमाया है. उसकी प्रॉपर्टी का सारा काम वह ही देखता है. मंजेश के अकाउन्ट मे 38 लाख रुपए है, जिसकी सारी डिटेल उसके पास है, अगर सचिन उसका साथ दे तो दोनों मंजेश को मारकर उसके सारे पैसे निकाल सकते हैं, जिसे दोनों आधा आधा बांट लेंगे. अर्जुन की बातों में आकर दोनों ने मंजेश की हत्या कर दी थी.

जूतों के फीतों से गला घोंटकर की थी हत्या

देहरादून में 30 नवंबर की सुबह चंद्रबनी इलाके में यमुनोत्री एनक्लेव के पास प्रॉपर्टी डीलर मंजेश कंबोज (41) का शव पड़ा मिला था. बता दें युवक की हत्या जूतों के फीतों से गला घोंटकर की गई थी. मृतक हरिद्वार के बिहारीगढ़ का रहने वाला था.

About AdminIndia

Check Also

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड, यात्रियों के दबे होने की आशंका, एक को सुरक्षित निकाला

उत्तरकाशी। पहाड़ों में मानसून की पहली बारिश ने ही अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया …

error: Content is protected !!