देहरादून : नए साल 2026 का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेज रहे हैं, लेकिन इस खुशी के मौके पर साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अनजान नंबरों से आने वाले ‘हैप्पी न्यू ईयर’ मैसेज में लिंक या वेबसाइट का जिक्र होने पर सतर्क रहें। ये फिशिंग स्कैम हो सकते हैं, जिनके जरिए हैकर्स व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल्स या ओटीपी चुराकर खाते खाली कर सकते हैं।
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, त्योहारी सीजन में ऐसे फ्रॉड के मामले बढ़ जाते हैं। अनजान मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से फोन में मैलवेयर घुस सकता है या फर्जी वेबसाइट पर ले जाकर संवेदनशील जानकारी चुराई जा सकती है। कई मामलों में ठग बधाई के बहाने लिंक भेजकर लोगों को ठग चुके हैं। पुलिस और साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) पर दें। नए साल के जश्न को सुरक्षित बनाएं और सतर्क रहकर इन ठगों से बचें।
इन सावधानियों से बचें-
- अनजान लिंक पर क्लिक न करें: ‘हैप्पी न्यू ईयर’ मैसेज में यदि कोई लिंक या वेबसाइट का लिंक हो, तो उसे खोलने से बचें। ऐसे मैसेज तुरंत डिलीट करें।
- व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें: कोई भी अनजान नंबर बैंक डिटेल्स, ओटीपी या पर्सनल जानकारी मांगे तो कभी साझा न करें। ऐसे नंबरों को ब्लॉक कर दें।
- संदिग्ध मैसेज रिपोर्ट करें: मैसेजिंग ऐप (जैसे व्हाट्सएप, एसएमएस) में संदिग्ध मैसेज को रिपोर्ट करें और नंबर ब्लॉक करें। गलती से भी ऐसे नंबर सेव न करें।
- सुरक्षा सेटिंग्स मजबूत करें: बैंकिंग और अन्य महत्वपूर्ण ऐप्स में दो-चरणीय प्रमाणीकरण (2FA) सक्रिय करें। इससे अनधिकृत एक्सेस मुश्किल हो जाता है।
- फोन और ऐप्स अपडेट रखें: स्मार्टफोन व ऐप्स को हमेशा लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें, ताकि सुरक्षा कमजोरियों से बचा जा सके।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक