बड़कोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट (उत्तरकाशी) में 4 यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने 4G नेटवर्क का उद्घाटन किया। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह रावत भी मौजूद रहे। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. एके तिवारी के निर्देशन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका संचालन डॉ. डीएस मेहरा ने किया।
विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही पूरे कॉलेज को वाई-फाई की सुविधा भी मुहैया करा दी जाएगी, जिससे छात्रों को अपने शिक्षण कार्य में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास का लगातार प्रयास किया जा रहा है। महाविद्यालय को आदर्श महाविद्यालय बनाने का हर संभव कोशिश करेंगे। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि 4G नेटवर्क मिलने से दुर्गम महाविद्यालय के शिक्षण कार्यों को करने में छात्रों व अध्यापकों को मदद मिलेगी।
आनंद सिंह राणा ने कहा कि वह महाविद्यालय की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अवसर डॉ. पुष्पांजलि आर्य, डॉ. विमल प्रकाश बहुगुणा, डॉ. युवराज शर्मा, डॉ. विजय बहुगुणा, डॉ. बी.एल. थपलियाल, डॉ. संगीता रावत, डॉ. विनय शर्मा, डॉ. भारती डॉ. अर्चना कुकरेती, रीना चौहान, राहुल राणा, अखिलेश नेगी, पूनम कुमारी, शीतल चौहान, राकेश रमोला एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।